top of page

Botany, वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएं/ Botany quiz with Answers/ Introduction to botany quiz/ botany question paper 2024botany question paper pdf /botany and its branches/ botany branches/ botany

Writer's picture: BRANDED BRAINBRANDED BRAIN

Updated: Jan 9, 2024

botany and its branches with botany mcqs online test

वनस्पति विज्ञान' के जनक थियोफ्रेस्टस हैं / विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत पादपों ( वनस्पतियों ) का अध्ययन किया जाता है, वनस्पति विज्ञान कहलाता है।

वनस्पति विज्ञान की दो प्रमुख शाखायें हैं -

( क ) शुद्ध या मौलिक वनस्पति विज्ञान ( pure botany ) - वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पौधों का प्राकृतिक रूप से अध्ययन किया जाता है । ( ख ) व्यावहारिक या अनुप्रयुक्त वनस्पति विज्ञान ( applied botany ) - इस शाखा में पौधों का अध्ययन मानव जाति की भलाई तथा उन्नति के लिए करते हैं । मौलिक वनस्पति विज्ञान व्यावहारिक वनस्पति विज्ञान का आधार है। अत : पहले मौलिक ( शुद्ध ) वनस्पति विज्ञान का अध्ययन ही किया जाना आवश्यक होता है ।

( क ) मौलिक ( शुद्ध ) वनस्पति विज्ञान की शाखायें ( branches of pure botany ) -

1 . आकारिकी ( Morphology ) वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत पौधों तथा उनके विभिन्न भागों की बाह्य संरचना तथा आकृति का अध्ययन करते हैं । इसके दो उपविभाग हैं - ( अ ) बाह्य आकारिकी ( External morphology ) - इसमें पौधों तथा उनके विभिन्न अंगों का बाहर से निरीक्षण किया जाता है ; जैसे - जड़ , तना , पत्ती , पुष्प , फल तथा बीज की रूपरेखा , उनकी बाह्य संरचना , आकृति आदि का अध्ययन तथा इन अगों का दूसरे पोधों के उन्हीं अंगों के साथ तुलनात्मक अध्ययन । ( ब ) आन्तरिक आकारिकी ( internal morphology ) - इसमें पौधों के अंगों की भीतरी संरचना का अध्ययन किया जाता है । इसके पुनः तीन भाग हैं - ( i ) शारीरिकी ( anatomy ) - इसमें केवल नग्न नेत्रों ( naked eyes ) द्वारा , पौधों के भागों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है ।

( ii ) औतिकी ( histology - histus = a tissue ) - इसमें सूक्ष्मदर्शी ( micro - scope ) की सहायता से पौधों की आन्तरिक संरचना अथवा ऊतकों तथा ऊतक तन्त्रों ( tissues and tissue systems ) का अध्ययन किया जाता है । ( iii ) कोशिका विज्ञान ( cytology ) - इसमें कोशिका ( cell ) और उसके अन्दर पाये जाने वाले सजीव व निर्जीव अन्तर्वेशनों ( living and non - living inclusions ) ; जैसे - माइटोकॉण्डिया , हरितलवक , राइबोसोम्स . गॉल्जीकाय , केन्द्रक तथा जीवद्रव्य में उपस्थित अन्य अन्तर्वेशनों की विस्तृत संरचना आदि का अध्ययन किया जाता है ।

2 . शरीर - क्रियाविज्ञान ( physiology ) - इस शाखा के अन्तर्गत पौधों तथा उनके विभिन्न अंगों की विभिन्न जीवन सम्बन्धी क्रियाओं का अध्ययन करते हैं । जैसे - पोषण ( nutrition ) , श्वसन ( respiration ) , उपापचय ( metabolism ) , गति ( movement ) , वृद्धि ( growth ) , जनन ( reproduction ) आदि क्रियाओं का ज्ञान प्राप्त करते हैं । 3 . पारिस्थितिकी ( Ecology ) इस शाखा के अन्तर्गत पौधों तथा उनके वातावरण ( environment ) के सम्बन्ध में ज्ञान प्राप्त करते हैं । इस सन्दर्भ में पौधों में अनुकूलन , बनावट आदि में परिवर्तन , मृदा के साथ पौधों के सम्बन आदि का अध्ययनकरते हैं ।

4 . वर्गिकी या वर्गीकरण वनस्पति विज्ञान ( taxonomy or systemic botany ) - इस शाखा विभिन्न लक्षणों की विभिन्नताओं तथा समानताओं के आधार पर उनके समह ( grouns or taxa ) बनाकर उनका वगाकरण किया जाता है । इस प्रकार इन पौधों का अध्ययन कम समय तथा व्यवस्थित ढंग से हो जाता है । पौधों का नामकरण ( nomenclature ) भी इस शाखा के अन्तर्गत ही किया जाता है । 5 . पादप भूगोल ( plant geography ) - इस शाखा में पौधों का भूमि पर( क ) मौलिक ( शुद्ध ) वनस्पति विज्ञान की शाखायें ( branches of pure botany ) -



1 . आकारिकी ( Morphology )

वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत पौधों तथा उनके विभिन्न भागों की बाह्य संरचना तथा आकृति का अध्ययन करते हैं । इसके दो उपविभाग हैं -


( अ ) बाह्य आकारिकी ( External morphology ) -

इसमें पौधों तथा उनके विभिन्न अंगों का बाहर से निरीक्षण किया जाता है ; जैसे - जड़ , तना , पत्ती , पुष्प , फल तथा बीज की रूपरेखा , उनकी बाह्य संरचना , आकृति आदि का अध्ययन तथा इन अगों का दूसरे पोधों के उन्हीं अंगों के साथ तुलनात्मक अध्ययन ।


( ब ) आन्तरिक आकारिकी ( internal morphology ) -

इसमें पौधों के अंगों की भीतरी संरचना का अध्ययन किया जाता है । इसके पुनः तीन भाग हैं -

( i ) शारीरिकी ( anatomy ) -

इसमें केवल नग्न नेत्रों ( naked eyes ) द्वारा , पौधों के भागों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है ।

( ii ) औतिकी ( histology - histus = a tissue ) -

इसमें सूक्ष्मदर्शी ( micro - scope ) की सहायता से पौधों की आन्तरिक संरचना अथवा ऊतकों तथा ऊतक तन्त्रों ( tissues and tissue systems ) का अध्ययन किया जाता है ।

( iii ) कोशिका विज्ञान ( cytology ) -

इसमें कोशिका ( cell ) और उसके अन्दर पाये जाने वाले सजीव व निर्जीव अन्तर्वेशनों ( living and non - living inclusions ) ;

जैसे - माइटोकॉण्डिया , हरितलवक , राइबोसोम्स . गॉल्जीकाय , केन्द्रक तथा जीवद्रव्य में उपस्थित अन्य अन्तर्वेशनों की विस्तृत संरचना आदि का अध्ययन किया जाता है ।


2 . शरीर - क्रियाविज्ञान ( physiology ) -

इस शाखा के अन्तर्गत पौधों तथा उनके विभिन्न अंगों की विभिन्न जीवन सम्बन्धी क्रियाओं का अध्ययन करते हैं ।

जैसे - पोषण ( nutrition ) , श्वसन ( respiration ) , उपापचय ( metabolism ) , गति ( movement ) , वृद्धि ( growth ) , जनन ( reproduction ) आदि क्रियाओं का ज्ञान प्राप्त करते हैं ।


3 . पारिस्थितिकी ( Ecology )

इस शाखा के अन्तर्गत पौधों तथा उनके वातावरण ( environment ) के सम्बन्ध में ज्ञान प्राप्त करते हैं ।

इस सन्दर्भ में पौधों में अनुकूलन , बनावट आदि में परिवर्तन , मृदा के साथ पौधों के सम्बन आदि का अध्ययनकरते हैं ।


4 . वर्गिकी या वर्गीकरण वनस्पति विज्ञान ( taxonomy or systemic botany ) -

इस शाखा विभिन्न लक्षणों की विभिन्नताओं तथा समानताओं के आधार पर उनके समह ( grouns or taxa ) बनाकर उनका वगाकरण किया जाता है ।

इस प्रकार इन पौधों का अध्ययन कम समय तथा व्यवस्थित ढंग से हो जाता है ।

पौधों का नामकरण ( nomenclature ) भी इस शाखा के अन्तर्गत ही किया जाता है ।


5 . पादप भूगोल ( plant geography ) -

इस शाखा में पौधों का भूमि पर वितरण , तथा इस वितरण के लिए जो कारक ( factors ) उत्तरदायी होते हैं , उनका ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।



6 . पादप जीवाश्मिकी ( palaeobotany ) -

इस शाखा में प्राचीन काल के पौधों का . जो अब विलुप्त हो चुके हैं और जिनके जीवाश्म ( fossils ) ही मिलते है , ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।


7 . भ्रौणिकी ( embryology ) -

इसके अन्तर्गत अण्ड के निषेचन ( fertilization ) से लेकर भ्रूण तथा उसके परिवर्द्धन का अध्ययन किया जाता है ।


8 . पादप आनुवंशिकी ( plant genetics ) -

इसके अन्तर्गत पौधों के एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में बंशागत लक्षणों का अध्ययन किया जाता है ।



( ख ) व्यावहारिक वनस्पति विज्ञान की शाखायें ( branches of applied hotany ) -


वनस्पति विज्ञान की इस शाखा के अन्तर्गत , मनुष्य की उन्नति तथा भलाई के लिए , पौधों का अध्ययन किया जाता है । इसको भी कई उपशाखाओं में बाँटा गया है -


1 . कृषि विज्ञान ( agriculture botany ) -

वह विज्ञान है जिसमें कृषि के लिए फसलो ( crops ) के उगाने आदि का ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।


2 . उद्यान कृषि ( horticulture ) -

इस शाखा में पुष्पों , फलों तथा शाकभाजी ( vegetables ) उगाने के लिए उद्यान पादपों के उगाने का ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।


बोनसाई ( bonsai - bon = पौधा ; sai = गमला ) - जापान के उद्यान कृषकों ने छोटे - छोटे फलों वाले वृक्षों को , गमलों में , छोटे आकार के पौधों में उगाकर एक चमत्कारी कार्य किया है ।

अब संसार के अनेक देशो मे अनार , नींबू , सन्तरा , चीड़ ( Pinus longifolia ) आदि के छोटे - छोटे पौधे गमलो में उगाये जाते हैं । यह एक रोचक व लाभकारी कार्य है ।


3 . पादप रोग विज्ञान ( plant pathology ) -

इस शाखा में पादप रोगों , उनके उपचार तथा रोकथाम आदि का ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।


4 . भेषज विज्ञान ( pharmocognosy ) -

इसमें औषधि में काम वाले पौधो अर्थात् औषधीय पौधों ( medicinal plants ) के बारे में ज्ञान प्राप्त किया जाता है ।


5 . वन विद्या या वनवर्धन ( forestry or silviculture ) -

इसमें वनो से वृक्षों की लकड़ी प्राप्त करने आदि हेत अध्ययन किया जाता है ।


6 . मृदा विज्ञान ( pedology ) -

भूमि ( soil ) अर्थात् मृदा के अध्ययन को कहते हैं ।

पादप आनुवंशिकी ( plant genetics ) - इसमें पौधो की आनुवंशिकता ( heredity ) तथा विभिन्नताओं ( variations ) का अध्ययन किया जाता है ।



आजकल तो अनेक नई और महत्वपूर्ण शाखायें पनपने लगी है।

जो किसी एक विशेष और अध्ययन करके वनस्पति किसान को और अधिक समृद्ध करने क साथ - साथ इसका क्षेत्र अत्यधिक विस्तृत करती जा रही है ।

वनस्पति विज्ञान का विस्तार ( scope of botany ) को विभिन्न शाखाये पौधो के बारे में अधिकाधिक ज्ञान की वृद्धि करके इस विज्ञान के क्षेत्रको जा रही है ।

पौधों को जनन क्रिया , विकास तथा आर्थिक महत्त्व का अध्ययन भी तो इसी विज्ञान के से छोटे पौधे से लेकर बड़े से बड़े वृक्ष के विभिन्न समूहों तथा अलग - अलग पौधों का अधिकाधिक विस्तृत करती जा रही है । पौधों की जान के अन्तर्गत किया जाता है ।


छोटे से छोटे पौधे से लेकर अध्ययन विभिन्न शाखाओं में किया जाता है ; जैसे - शैवाल ( algae ) , कवक ( fungi ) , जीवाणु ( bacteria ) , वाइरस ( virus ) आदि के अध्ययन के लिए क्रमश : फाइकोलोजी ( phycology ) , माइकोलोजी ( mycology ) , बैक्टेरिओलोजी ( bacteriology ) , वाइरोलोजी ( virology ) आदि तथा आर्थिक वनस्पति विज्ञान ( economic botany ) आदि।


वनस्पति विज्ञान का क्षेत्र बढ़ाने के साथ - साथ इसे अत्यधिक महत्त्वपूर्ण बना दिया है ।

इसका कारण यह है कि प्रयोग में आने वाली ये शाखायें सामान्य जन - जीवन के लिए आवश्यक होती हैं ।

ये सब शाखायें प्रमुख रूप से अनुप्रयुक्त वनस्पति विज्ञान ( applied botany ) बनाने में सहायता करती हैं ।


जैसा कि हम पहले बता चुके हैं विगत कुछ वर्षों में जीवविज्ञान सम्बन्धी विषयों में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं , फलस्वरूप सूक्ष्मतम संरचना और कार्य को समझने - समझाने के लिए कुछ अलग ही शाखाओं ने जन्म ले लिया है और वे विकास के पथ पर अग्रसर होती जा रही हैं ।

इनमें से सूक्ष्म जीवविज्ञान या सूक्ष्मजैविकी ( microbiology ) , जैव रसायन विज्ञान ( biochemistry ) , जैवभौतिकी ( biophysics ) , अणु जीवविज्ञान ( molecular biology ) आदि अनेक स्वतन्त्र विषय चुने जा चुके हैं ।

इधर , पौधे मनुष्य जीवन के लिए तो क्या किसी भी जीवन के लिए परमावश्यक हैं ।

रोटी , कपड़ा और मकान की सभी समस्यायें अब तक वनस्पतियों ने ही पूरी की हैं ।

इसके अतिरिक्त आवश्यक से आवश्यक और आरामदेह वस्तुओं इत्यादि के लिए भी तो मनुष्य को पूर्ण रूप से वनस्पतियों पर ही निर्भर रहना पड़ता है ।


आयुर्वेद के आधार पर पौधों से प्राप्त चमत्कारिक औषधियों तथा कवकों व जीवाणुओं से प्राप्त प्रतिजैविक पदार्थों ( antibiotics ) के कारण तो वनस्पतियों का क्षेत्र चिकित्सा विज्ञान में नये सिरे से व्यापक होता जा रहा है । वितरण , तथा इस वितरण के लिए जो कारक ( factors ) उत्तरदायी होते हैं , उनका ज्ञान प्राप्त किया जाता है । 6 . पादप जीवाश्मिकी ( palaeobotany ) - इस शाखा में प्राचीन काल के पौधों का . जो अब विलुप्त हो चुके हैं और जिनके जीवाश्म ( fossils ) ही मिलते है , ज्ञान प्राप्त किया जाता है । 7 . भ्रौणिकी ( embryology ) - इसके अन्तर्गत अण्ड के निषेचन ( fertilization ) से लेकर भ्रूण तथा उसके परिवर्द्धन का अध्ययन किया जाता है । 8 . पादप आनुवंशिकी ( plant genetics ) - इसके अन्तर्गत पौधों के एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में बंशागत लक्षणों का अध्ययन किया जाता है ।


Botany quiz with Answers

Introduction to botany quiz

Botany questions and answers pdf

Basic Botany Questions and Answers

Branches of botany quiz

Important Botany questions

Flowers botany quiz

m.sc botany mcq pdf


botany questions

botany questions and answers pdf

botany questions and answers

botany questions for interview

botany question paper

botany quotes

botany question paper 2024

botany question paper pdf

botany question paper 2025


botany and its branches

botany branches

botany branches of science

botany branches list

botany and other branches

botany branches of biology

botany brand

botany branch anz

botany branches meaning

botany brand t shirt



Comments


BLOG ALL POST
bottom of page