top of page

MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI

मैंने खुदा से पूँछा -

तकदीर क्या है ?

खुदा ने हँस कर कहा

तेरी मेहनत के आगे -

ये लकीर क्या है /

brandedbrainbharat.com

 

जब परिश्रम

 

को चरित्र बनाओगे,

तभी

 

सर्वश्रेष्ठ

 

 बन  पाओगे/

brandedbrainbharat.com

जहां
मेहनत,
​वहां भाग्य भी
नत /

brandedbrainbharat.com

परिश्रम

सौभाग्य

की  जननी है,

इसी से

सारी बाते बननी हैं /

brandedbrainbharat.com

 

चलते रहोगे तो

किस्मत जरुर बदल जायेगी

माना की-गिरोगे हजारो बार,

लेकिन मंजिल मिल जरुर जायेगी

brandedbrainbharat.com

रुकना मना है-ऐ मुसाफिर

सुना है

​" तकदीर"

चलने वालो के साथ ही चलती है/

brandedbrainbharat.com

रुकना मना है, 

थकना मना है, 

कट जाओ मगर- 

झुकना मना है   

brandedbrainbharat.com

 

कयामत भी आ जाए

 

तो लड़ जायेंगे, 

मंजिल ठान ली है

 

उसके लिए कुछ भी कर जाएंगे 

brandedbrainbharat.com

तैयार रहो लड़ने के लिए ,
हर मुसीबत से भिड़ने के लिए,
 
जागीरे यूं ही नहीं मिला करती-
कुर्बानी खुद की देनी पड़ती है  

brandedbrainbharat.com

बढ़ने दो मुझे ,

रोको मत मुझे, 

अभी तो शुरुआत है -

उड़ने दो मुझे /

brandedbrainbharat.com

 

मैं हारा -

यह मानना मुश्किल था

 

गिरकर संभलना मुश्किल था ,

लेकिन मंजिल की चाह के आगे -

मेरा रुकना  नामुमकिन था 

brandedbrainbharat.com

जलोगे, तभी सूरज कहलाओगे /
"चट्टान की तरह डटे रहोगे"
तभी धीरज कहलाओगे / 

brandedbrainbharat.com

इच्छा -

एक शक्ति है,

इससे

हर बाधा दूर हो सकती है/ 

brandedbrainbharat.com

 

कभी ना डरो,

 

बस        धीरज     धरो/ 

brandedbrainbharat.com

सोचो ,
समझो,
 और करो 

brandedbrainbharat.com

हिम्मत ,

जज्बा और विश्वास /

अब यही है हमारी आस /

brandedbrainbharat.com

 

समस्याएं हैं अगर समुंदर,

तो कश्ती तू भी है /

रूठी है अगर किस्मत ,

तो हिम्मती तू भी है/  

brandedbrainbharat.com

तूफान-

भी थम जाएगा ,

जब उसके सामने तू डट  जाएगा /

brandedbrainbharat.com

सोचा है कभी ?

गूगल में तुम्हारा नाम होगा ....?

बस "ठान लो" एक बार, ऐसा जरुर होगा/ 

brandedbrainbharat.com

 

रुक जाए-

जब कदम,

 

तब दिखाओ-

हौसले का दम/ 

brandedbrainbharat.com

गुलाब चाहिए,

 

तो कांटो पर चलना होगा/

 

सफलता के लिए ,

 

असफलता से लड़ना होगा/ 

brandedbrainbharat.com

मुकद्दर के

पीछे नहीं ,

कदर के पीछे भागो /

brandedbrainbharat.com

 

तकदीर बदल जाएगी,

जो तूने ठान  लिया /

 

पत्थर भी खुदा बन जाएगा ,

जो तू ने मान लिया/ 

brandedbrainbharat.com

दुनिया बदलती है - फितरत,
गिरगिट की तरह/
 
दाव  खेलना है ,तुमको -
किरकिट (क्रिकेट) की तरह /

brandedbrainbharat.com

खुद को बना दो भीमा,

छोटी पड़ जाएगी हर सीमा  /

brandedbrainbharat.com

 

मुझे सिर्फ एक शिकायत है ,

 

कि तुम्हें खुद से कोई शिकायत नहीं /  

brandedbrainbharat.com

मुकम्मल खुद को कर,
 
जहान वाले खुद ही तेरे मुरीद होंगे /

brandedbrainbharat.com

तकदीर का एक पन्ना खाली जरूर होगा /

"मेहनत की कलम से जो चाहे लिख"

     

खुदा ने उसमें जरूर लिखा होगा /

brandedbrainbharat.com

 

मुश्किलों से डरना मना है/

 

रुके क्यों हो ????

 

 

इस जीवन संघर्ष में रुकना मना है/ 

brandedbrainbharat.com

रुकूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी /
 
बड़ी सिद्धत से चाहा है,
 
मेरी महबूबा (मंजिल)
-मुझे बेवफा मान जाएगी/

brandedbrainbharat.com

धूल भी हो अगर हवा के संग,

 

तो बन जाती है पतंग /

 

तुम हो अगर ज्ञान के संग तो तुम बन जाओगे

तरंग /

brandedbrainbharat.com

 

जब खुद को रखोगे प्रकाश में ,

 

 

तभी यह दुनिया आएगी पास में / 

brandedbrainbharat.com

जब बांटोगे अपना ज्ञान,
 
तभी बनोगे महान/ 

brandedbrainbharat.com

बैग पैक कर लो अपनी नाकामियों का ,

 

क्योंकि अब दौर शुरू होगा तुम्हारी कामयाबियों का /

brandedbrainbharat.com

 

रात है गहरी तो दिन भी भव्य होगा,

 

हौसला मत खोना धैर्य  से बढ़ना ,

 

तुम्हारा शौर्य भी  दिव्य  होगा /  

brandedbrainbharat.com

जब कर्म की पराकाष्ठा चरम होगी ,
 
यकीन मानो तुम्हारे शौर्य की गाथा परम होगी /

brandedbrainbharat.com

जब अंदर होगा धैर्य ,

 

तभी बाहर दिखेगा शौर्य / 

brandedbrainbharat.com

 

शुरुआत करो जरूर,

 

 

 

वरना यूं ही रह जाओगे मजबूर /

brandedbrainbharat.com

वक्त की कद्र करो ,
 
क्योंकि -
 
 
"बदलता वक्त ही है, तुम तो वही रहते हो" / 

brandedbrainbharat.com

समय का रखो ध्यान,

 

तभी तुम बनोगे महान / 

brandedbrainbharat.com

 

हम सब का एक धर्म हो,

 

जिसमें सिर्फ सुकर्म हो /

brandedbrainbharat.com

आंखों में अब ना नींद होगी,
ना बदन में दर्द होगा,
 
"लक्ष्य की भूख है" -
-
अब ज़र्रा  ज़र्रा अपना होगा /

brandedbrainbharat.com

अब खुद को पहचान लो ,

 

शेर हो, हुंकार लो /

brandedbrainbharat.com

 

लकीरें क्या बनाएंगी हमारा मुकद्दर,

हम वह हैं जो लकीरें खुद बुना करते हैं / 

brandedbrainbharat.com

लकीर के चक्कर में फकीर हो गए,
 
और जो मेहनत किए
 और जो मेहनत किए ,
 
वह अमीर हो गए / 

brandedbrainbharat.com

यह जिंदगी वर्चस्व की लड़ाई है ,

 

जिसमें लड़ते रहना ही भलाई है /

brandedbrainbharat.com

 

अमीरी और गरीबी में सिर्फ एक अंतर है,

 

और वह है

 

 

"कामयाबी  की भूख " 

brandedbrainbharat.com

जरूरी है गिरना भी कभी,
"क्योंकि गिरकर उठने की कला सबको नहीं आती",
 
 
और यह कला आने के बाद "असफलता" कभी पास नहीं आती /

brandedbrainbharat.com

क्त वक्त की बात है ,

 

 

और अब वक्त मेरे साथ है /

brandedbrainbharat.com

 

जरा थाम लेना खुद को - कहीं बिखर न जाना ,

 

जल्दबाजी में "गलत कदम" कभी मत उठाना / 

brandedbrainbharat.com

तरक्की होगी हर साल,
 
 
जब मेहनत करोगे बेमिसाल /

brandedbrainbharat.com

घायल मगर जिंदा हो तुम,

 

"धैर्य रखो'

 

उड़ता परिंदा हो तुम / 

brandedbrainbharat.com

 

मुश्किलें आसान हो जाएंगी,

 

अगर चाह लोगे तुम,

 

 

यह जमी जन्नत हो जाएगी अगर चाह लोगे तुम /

brandedbrainbharat.com

वक्त का पहिया घूमेगा जरूर,
 
"धैर्य के साथ मेहनत कर"
 
तू एक  दिन गगन चुम्मेगा  जरूर /

brandedbrainbharat.com

जब लगने लगे कि चल नहीं पाओगे- हिम्मत टूट जाएगी और बिखर जाओगे,

 

तो "धैर्य और मेहनत का हाथ थाम लेना"

देखते-देखते तुम निखर जाओगे / 

brandedbrainbharat.com

 

मेहनत की आग में ख्वाबों की खीर पकाई है,

 

चख कर देखा -

 

 

वाह!!!!!

क्या गजब मीठी आई है/ 

brandedbrainbharat.com

एक बार खुद से पूछ लेना कि -
   
क्या इसी तरह घुट घुट कर जीना चाहोगे??
 
        या फिर ,
 
    परम परिश्रम करके सारे दुख दूर करना चाहोगे /

brandedbrainbharat.com

गलतियों से डरो नहीं ,सीखो-

 

गलतियों से भागो नहीं, लड़ो /

brandedbrainbharat.com

 

वक्त लगने दो,

 

खुद को थकने दो,

 

धीरे-धीरे ही सही मगर-

 

 

"खुद को आगे बढ़ने दो" / 

brandedbrainbharat.com

माना के अरसे गुजर गए थे- खुशियों के,
 
लेकिन अब हमारी बारी है /
 
मेहनत की थी जो हमने,
 
यह उन्हीं खुशियों की बारिश है/ 

brandedbrainbharat.com

     जज्बा जरूरी है,

जज्बात नहीं/

 

हिम्मत जरूरी है, हालात नहीं / 

brandedbrainbharat.com

 

मीलों से आया हूं ,

          मीलों तक जाऊंगा/

 

साथ दोगे तो ठीक,

नहीं तो -

 

अकेले ही बढ़ता चला जाऊंगा / 

brandedbrainbharat.com

खास लोग,
खास दोस्त
और खास मौके भी 
 
 
कभी भी धोखा दे सकते हैं / 

brandedbrainbharat.com

अपने कर्तव्य और वक्तव्य ,

 

से कभी पीछे ना हटें / 

brandedbrainbharat.com

 

जैसे- सुनाई तभी देगा ,

 

जब कुछ कहोगे/

 

 

वैसे ही आगे तभी बढ़ोगे-

  जब चलोगे /

brandedbrainbharat.com

टूट जाओ ,
मगर झुकना मत/
 
थक जाओ, मगर रुकना मत/ 

brandedbrainbharat.com

 

हम ने यह ठाना है,

 

 

सोच को उन्नत बनाना है / 

brandedbrainbharat.com

 

 

 

खुद से पूछो हर बार ,........

 

कितनी मेहनत की इस बार ???

brandedbrainbharat.com

तरक्की तकदीर से नहीं आती ,
 
मेहनत खुद को
करनी पड़ती है /
 
दो वक्त की रोटी भी इस जमाने में मुफ्त में नहीं आती /

brandedbrainbharat.com

शुरुआत की है मैंने,

तो शिखर तक जाऊंगा/

 

समस्याओं को आने दो,

मैं हर एक को चकनाचूर बनाऊंगा 

brandedbrainbharat.com

 

जब होगा जीत का जज्बा,

 

 

 

तभी होगा जीत पर कब्जा /

brandedbrainbharat.com

सपनों को करेंगे साकार,
 
 
 
भविष्य को देंगे नया आकार / 

brandedbrainbharat.com

"वास्तविकता"  को जरुर देखना,

 

कभी झूठी तालियां मत ठोकना  /

brandedbrainbharat.com

 

इस मतलबी संसार में ,

"खुद को सच्चा दोस्त बनाओ"

 

हीरे हो -

अब तो  खुद को पहचान जाओ /

brandedbrainbharat.com

कभी धूप में खुद को झुलसाया है मैंने,
 
तब जाकर सबसे आगे खुद को आज पाया है मैंने/ 

brandedbrainbharat.com

संसार जीतना है तो बस एक चीज पा लो,

 

अपनी बुरी  इच्छाओं पर अब लगाम लगा लो / 

brandedbrainbharat.com

 

जब लगने लगे चूर हो रहे हो ,

 

अपनी मंजिल से दूर हो रहे हो,

 

तो - खुद को थाम लेना ,

    एक और कोशिश करूंगा बस यह ठान लेना /

brandedbrainbharat.com

 
मंजिल की चाह है ,अगर तो -
 
 
जज्बा रखो, जज्बात नहीं /

brandedbrainbharat.com

 

जब खुद को जीत जाओ,

 

तब जान लेना कि - तुमने संसार जीत लिया है / 

brandedbrainbharat.com

 

मुश्किलें हल होने में देर नहीं लगती,

 

हौसला रख

और जरा मुस्कुरा,

 

 

उदासी तेरे चेहरे पर बिल्कुल अच्छी नहीं लगती /

brandedbrainbharat.com

 
तुम आग हो जान लो,
 
भाग्य को नहीं खुद को पहचान लो /

brandedbrainbharat.com

 

तुमने ही बचपन में 

गिर गिर कर संभलना  सीखा है ,

 

तकलीफों से लड़कर हौसले से बढ़ना सीखा है/ 

brandedbrainbharat.com

 

 

दर्द है तो दवा भी होगी ,

 

 

चलते रहना तेरी हर दुआ कबूल भी होगी /

brandedbrainbharat.com

 
इस संसार में खुद की सांसो पर जीना होगा ,
 
 
अपने दर्द को खुद ही सीना होगा /

brandedbrainbharat.com

 

आपको

अपनी कमी पता है ,

उसे दूर कर..

आप आगे बढ़ेंगे

यह मुझे पता है /

brandedbrainbharat.com

 

 

बुरा वक्त जरूर बदल जाएगा,

तू बस चल................

 

मंजिल एक दिन जरूर पा जाएगा/ 

brandedbrainbharat.com

 
समस्याओं से घिरे क्यों हो???​
 
सारी बाधाएं लांग जाओ ,
 
क्योंकि-
 
तुम असीम साहसी  हो /

brandedbrainbharat.com

 

जो हालत कल थी, वह आज भी है /

 

उठने की हिम्मत नहीं,  लेकिन सीने में

आग आज भी है / 

brandedbrainbharat.com

 

 

तुम हो

अपनी हार के

जिम्मेदार

 

बस ठान लो

हर बाधा हो

जाएगी पार / 

brandedbrainbharat.com

 
जब
जिम्मेदारी
उठाओगे,
 
तभी
हीरो
बन पाओगे /

brandedbrainbharat.com

 

इस जिंदगी में

सिर्फ एक चीज

मिलती है, 

हार  या  वार.....

चुनाव सिर्फ आपका होगा /  

brandedbrainbharat.com

 

 

जिम्मेदारियां है साहब

कोई फूल नहीं/

 

लेकिन तुम उठा सकते हो जिम्मेदारियां ,

 

क्योंकि तुम कोई धूल  नहीं /

brandedbrainbharat.com

 
हिंदी
केवल "मातृ भाषा" नहीं
 
हमारी
जीवन आशा और परिभाषा 
भी है/ 

brandedbrainbharat.com

बचपन में-

पापा से जिद करते थे,

आज खुद से जिद करके देख लो /

 

पहले -

पापा के पैसे पर इतराते  थे ,

आज खुद पैसे कमा कर देख लो / 

brandedbrainbharat.com

 

 

आगे बढ़ना है,

तो "जिद" करना होगा/

कुछ बड़ा पाने के लिए ,

अपनी हद पार करना होगा / 

brandedbrainbharat.com

 
जो
नामंजूर हो  "खुदा"  को,
वह भी पा जाओगे/
अपनी "जिद" पर
अड़ जाओ,
जन्नत  भी जमीन पर उतार लाओगे /

brandedbrainbharat.com

 

 तुम बहुत कुछ कर जाओगे,

बस जरिया चाहिए/

 

अवसर की नहीं है कमी,

बस नजरिया चाहिए /

brandedbrainbharat.com

 

 

आगे बढ़ने की सोचो तो, नए रास्ते खुल जाएंगे /

 

ध्यान लगाओ गे तो, अवसर जरूर मिल जाएंगे / 

brandedbrainbharat.com

 
हिम्मत मत हारो,
​बस रास्ता निकालो /

brandedbrainbharat.com

bottom of page